Vidya Lakshmi Loan Scheme – कई माता-पिता जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, लेकिन गरीबी और शिक्षा व्यवस्था के दिन-प्रतिदिन महंगे होने के कारण उन्हे इन सपनों को त्यागना पड़ता है, फिर चाहे उनके बच्चे बढ़ने में कितने ही तेज क्यों ना हो। ऐसे माता-पिता और बच्चों के लिए केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना’ शुरू किया गया है, जिसकी विशेषताएं, योजना का उद्देश्य, ब्याजदर, पात्रता की शर्तें, आवश्यक दस्तावेज आदि के विषय में यहाँ जानकारी दी गई है।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना क्या है?
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी लोन योजना का उद्घाटन 15 अगस्त, 2015 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पे किया गया था। यह शिक्षा लोन योजना खास आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा बैंक और विद्यार्थियों के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास किया गया है। प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना का उद्देश, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बैंकों द्वारा विद्यार्थियों को सस्ते ब्याज दरों पर, आसान लोन प्रदान कराना है। इस योजना से अबतक 39 बैंक रजिस्टर्ड हो चुके हैं जो की अपने 130 से अधिक Education Loan Schemes के माध्यम जरूरतमंदों को लोन दे रहे हैं।
Vidya Lakshmi Yojna Registered Banks List
यहाँ प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना से जुड़े कुछ प्रमुख बैंकों की लिस्ट है:
- Bank of Baroda
- RBL Bank
- New India Bank
- Union Bank
- Indian Bank
- Andhra Pragathi Grameena Bank
- HDFC Bank
- IDBI Bank
- Karur Vysya Bank
- Syndicate Bank
- State Bank of India
- Tamilnad Mercentile Bank Ltd
- Carana Bank
- Bank of India
- J&K bank
- GP Parsik Bank
- Punjab National Bank
- UCO Bank
- Federal Bank
- Axis Bank
- Indian Overseas Bank
- Central Bank of India
Vidya Lakshmi Loan Features in Hindi
यहाँ विद्यालक्ष्मी लोन योजना की कुछ प्रमुख विशेषताएं दी गई हैं;
- सस्ते ब्याजदर पे Education Loan
- ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा
- 39 से अधिक बैंकों से लोन
- 130 से अधिक लोन स्कीम
- लोन स्टैटस चेक करने की सुविधा
- एक फॉर्म से 3 बैंकों में एजुकेशन लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं
- कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध, आदि
Vidya Lakshmi Loan Amount Limits
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन के ऑनलाइन पोर्टल www.vidyalakshmi.co.in से रजिस्ट्रेशन करके अधिकतम 4 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है, इस पोर्टल से एक साथ, अपने पसंद के तीन बैंकों में केवल एक ही एप्लिकेशन फॉर्म से आवेदन कर सकते हैं। लोन अमाउन्ट बैंक और लोन लेने वाले की पात्रता पर भी निर्भर करती है।
Vidya Lakshmi Loan Tenure
विद्यालक्ष्मी ऑनलाइन पोर्टल से Education Loan की समय-सीमा (Loan Tenure) उस बैंक के स्कीम पर निर्भर करती है, अलग-अलग बैंकों के एजुकेशन लोन की समय-सीमा अलग-अलग होती है जो की अधिकतम 15 वर्ष तक हो सकती है। जिसका भुगतान विद्यार्थी अथवा अभिभावक EMI बनवाकर अथवा एकमुश्त, दोनों तरीकों से आसानी से कर सकते हैं।
शिक्षा लोन को कहाँ खर्च कर सकते हैं?
- स्कूल/कॉलेज/हॉस्टल का फीस भरने में
- परीक्षा/पुस्तकालय/प्रयोगशाला फीस भरने में
- देश/विदेश में पढ़ने के लिए यात्रा खर्च
- पर पुस्तकों/उपकरणों/यंत्रों/वर्दी/कंप्यूटर की उचित लागत पर खरीद, यदि पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए आवश्यक हो और पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए आवश्यक कोई अन्य खर्च- जैसे अध्ययन पर्यटन, परियोजना कार्य, थीसिस, आदि।
- संस्था द्वारा समर्थित कॉशन डिपॉजिट/बिल्डिंग फंड/वापसी योग्य जमा
- बिल/रसीद ऋण के लिए मानी गई राशि पूरे पाठ्यक्रम के लिए शिक्षण शुल्क के 10% से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- जहां हॉस्टल अथवा कॉलेज दूर हैं वहां नई बाइक पर 50,000 रुपये तक खर्च किया जा सकता है।
Vidya Lakshmi Loan Eligibility in Hindi
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना से अब तक भारत के कई प्रमुख बैंक जुड़ चुके हैं, वैसे तो अलग अलग बैंकों में शिक्षा लोन के लिए पात्रता के मानदंड अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन इनमें काफी हद तक समानता देखने को मिलती है।
विद्यालक्ष्मी लोन लेने के लिए विद्यार्थी पात्रता मानदंड (eligibility criteria) कुछ इस प्रकार हैं-
- वह भारतीय अथवा भारतीय मूल का हो
- भारत में मान्यता प्राप्त संस्थानों में उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में सुरक्षित प्रवेश। एचएससी (10 प्लस 2 या समकक्ष) के पूरा होने के बाद प्रवेश परीक्षा / योग्यता आधारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से.
- विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थानों में सुरक्षित प्रवेश
- ऐसे मामलों में, जहां कोई प्रवेश परीक्षा/मेरिट आधारित चयन प्रक्रिया नहीं है, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान के उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में सुरक्षित प्रवेश मान्य हो सकता है।
- जो छात्र किसी भी प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, उन्होंने उत्तीर्ण अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन कम रैंकिंग के कारण प्रवेश नहीं मिल सका है और जो सुविधा (निकटता) या पाठ्यक्रम की पसंद के कारणों के लिए उसी संस्थान या किसी अन्य संस्थान में प्रबंधन कोटा के तहत पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने का विकल्प चुनते हैं। शिक्षा ऋण स्वीकृत करने के पात्र होंगे। योजना के तहत मानी जाने वाली मैनेजमेंट कोटा सीटों के पाठ्यक्रमों के लिए, भुगतान सीटों के लिए राज्य सरकार / सरकार द्वारा अनुमोदित नियामक निकाय द्वारा अनुमोदित शुल्क लिया जाएगा।
Vidya Lakshmi Loan Required Documents
- अंतिम योग्यता परीक्षा की मार्कशीट।
- प्रवेश का प्रमाण (अनिवार्य रूप से संस्थान और पाठ्यक्रम का नाम शामिल होना चाहिए)
- आय / संपत्ति का प्रमाण (यदि कोई हो)
- कोर्स के कुल खर्च की Schedule, यदि Institution ने दिया है तब
- Form 16
- Latest ITR
- जमीन के कागजात की फोटोकॉपी
- यदि पैन अथवा आधार नहीं है तब प्रमाणित पत्र
- छात्र/माता-पिता/गारंटर की तस्वीरें, जिनकी आय का विवरण प्रदान किया गया है।
- अन्य आवश्यकतानुसार
Vidya Lakshmi Loan Interest Rate
Pardhan Mantri Vidyalakshmi Loan Yojna का प्रारम्भिक ब्याजदर 8.40% से शुरू होता है। विद्यालक्ष्मी ऑनलाइन पोर्टल से अबतक 39 बड़े बैंक रजिस्टर्ड हैं, जो की अपने 130 से अधिक स्कीमों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को Online education loan प्रदान कर रहे हैं।
Vidya Laksmi Loan Kaise Le, Step by step
Vidyalakshmi Portal पे Registraation करने के लिए इन Steps को फालों करें:
- सबसे पहले अपने ब्राउजर में vidyalakshmi.co.in सर्च कीजिए
- अब यहाँ सबसे ऊपर Register पर ओके कीजीए
- अब यहाँ पे अपना नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी भरिए और एक पासवर्ड बना लीजिए
- उसके बाद captcha भरिए और i Agree वाले सेक्शन को पहले पढ़कर फिर बॉक्स को टिक कर दीजिए
- अब सबमिट पर ओके कीजिए।
- अब आपके ईमेल आइडी पे एक Activating Link भेज दिया गया है, जिसपर ओके कीजिए
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Click Here to login का लिंक मिलेगा, उसपर टच कीजिए
- क्लिक करते ही विद्यालक्ष्मी का होम पेज फिरसे ओपन हो जाएगा
- सबसे ऊपर Login पर ओके कीजिए और अपने ईमेल और पासवर्ड को भरके लॉगिन कीजिए
- अब Loan Application Form पर ओके कीजिए
- यहाँ पर आपको Basic Information, Personal Information, Present Banker Details, Course Details, Cost of Finance Details भरकर अंत में Documents Upload करके i agree वाले बॉक्स पर टिक करके सेव पर ओके कीजिए
- आपका Education Loan Application सबमिट हो जाएगा।
Vidya Lakshmi Loan Application Form
विद्या लक्ष्मी ऑनलाइन पोर्टल से लोन लेना काफी आसान और कम भाग-दौड़ वाला है। ऑनलाइन पोर्टल से विद्या लक्ष्मी लोन अप्लाई करने के लिए किसी भी फॉर्म की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि फॉर्म भरने और दस्तावेजों को अपलोड करने की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होती है।
लेकिन वहीं कुछ लोग डायरेक्ट बैंक के माध्यम से विद्या लक्ष्मी लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तब उन्हे फॉर्म की आवश्यकता पड़ती है। कभी-कभी तो बैंकों मे विद्या लक्ष्मी लोन अप्पलीकेशन फॉर्म मिल जाता है लेकिन सभी बैंक इतना कष्ट नहीं करते। ऐसे में हमे फॉर्म को डाउनलोड करना पड़ता है अथवा नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र से फॉर्म खरीदना पड़ता है। आप नीचे दिए गए लिंक से Vidya Lakshmi Loan Application का प्रारूप देखकर download भी कर सकते हैं।
Link- Vidya Lakshmi Loan Application Form Download
Vidya Lakshmi Loan Contact Number
विद्यार्थी, विद्या लक्ष्मी लोन से संबंधित पूछताछ अथवा शिकायत करने के लिए नीचे दिए गए कॉन्टेक्ट डिटेल्स पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
Tel- 020-2567 8300
Email – [email protected]
Official contact page – https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/contact-us
नोट: प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना से संबंधित और विस्तृत जानकारी पाने के लिए vidyalakshmi.co.in पर विज़िट करें अथवा जिस बैंक से आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उस बैंक से संपर्क करें। इस आर्टिकल में उपलब्ध इनफार्मेशन में कुछ त्रुटियां हो सकती हैं, जिसकी सूचना हमे कमेन्ट बॉक्स में जरूर दीजिए।