प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) का लाभ कैसे लें? मित्रों सरकारें अपने देश की अर्थ-व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए अपने छोटे-कारोबारियों/व्यापारियों के लिए कई योजनाएं लाती रहती हैं, और उन योजनाओ से छोटे उद्योगपति, कारोबारी अथवा व्यापारी अपने काम-धंधे को आगे बढ़ाते हैं।
मित्रों आज हम मोदी सरकार द्वारा लघु-उद्योगों, छोटे-कारोबारियों अथवा व्यापारियों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए लाई गई योजना प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेकर आयें हैं, पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखरी तक जरूर पढ़ें।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है?
इस योजना की शुरुआत 8 अप्रेल 2015 की गई थी। यह एक प्रकार का बिजनेस लोन होता है, जिन लोगों के पास लोन लेने के लिए गारंटी नहीं होती उनके लिए ये लोन किसी वरदान से कम नहीं है क्युकी इसमे सरकार, बैंक के लिए गारंटी बन जाती है और उसके फलस्वरूप आप बिना किसी गारंटी के लोन ले सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से ऋण लेने पर आपको ब्याजदर में भी छूट मिलती है जिसके बारे में आगे बात करेंगे।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के कितने प्रकार है?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना तीन प्रकार के हैं:
- शिशु मुद्रा योजना
- तरुण मुद्रा योजना
- किशोर मुद्रा योजना
प्रधानमंत्री शिशु मुद्रा लोन योजना
यदि आप अपनी दुकान, या फिर कोई छोटे स्तर पर स्टार्ट-अप अथवा काम शुरू करना चाहते हैं और आपको पैसों की आवश्यकता है तो आप प्रधानमंत्री शिशु मुद्रा लोन योजना का लाभ लेते हुए 50 हजार से तक का लोन ले सकते हैं। इस स्कीम की खास बात ये है की इसमे आपको 2% तक ब्याजदर में छूट मिलती है।
प्रधानमंत्री किशोर मुद्रा लोन योजना
किशोर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत कम से कम 50 हजार और अधिकतम 5 लाख तक का बिजनेस ऋण मिलता है।
प्रधानमंत्री तरुण मुद्रा लोन योजना
तरुण प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के द्वारा आपको कम से कम 5 लाख और अधिकतम 10 लाख तक का लोन दिया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से किस प्रकार का लोन मिलता है?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना एक प्रकार का बीजनेस्स लोन है जो की बहुत छोटे और माध्यम वर्गीय दुकानदारों, व्यापरियों, कारोबारियों आदि को प्रदान किया जाता है, जिससे वे अपनी आर्थिक जरूरतों की पूर्ति कर सकें।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की विशेषताएं
- इस योजना में सम्मिलित सभी बैंकिंग अथवा नॉन-बैंकिंग कंपनियों के माध्यम से आसान लोन प्राप्त करें
- 50 हजार से 10 लाख तक का लोन
- 5 वर्ष की पुनर्भुगतान अवधि (Loan Tenure)
- बिना गारंटी के लोन
- कोई प्रोसेसिंग फी नहीं
- ब्याज दर में छूट
- मुद्रा कार्ड के माध्यम से मनचाही राशि निकालें
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ किन लोगों को मिलता है?
- छोटे दुकानदार
- साझेदारी/पार्टनरशिप वाले व्यापारी
- लघु उद्योगपति
- खाद्य व्यापारी
- लघु निर्माण संस्थान
- ठेला/ टपरी वाला
मुद्रा योजना से लोन लेने पर ब्याजदर कितना लगता है
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से ऋण लेने पे ब्याजदर, लोन की श्रेणी और बैंक पर निर्भर करता है, भिन्न-भिन्न बैंकों अथवा नॉन-बैंकिंग फाइनैन्स कॉम्पनियों के ब्याजदर भिन्न-भिन्न होते हैं किन्तु यदि आप शिशु मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेते हैं तो आपको ब्याजदर में 2% की छूट मिलती है। ब्याज दरों के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना बैंक लिस्ट
- सारस्वत बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- इलाहाबाद बैंक/इंडियन बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- कर्नाटक बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- कॉरपोरेशन बैंक
- सारस्वत बैंक
- केनरा बैंक
- फेडरल बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- देना बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- j&k बैंक
- आंध्र बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- यूको बैंक
- बैंक ऑफ़ बरोदा
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक
- एक्सिस बैंक
इसे भी पढ़ें – HDFC से बिजनेस लोन लें
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना मुख्य शर्तें:
- आवेदक भारतीय नागरिक हो
- आवेदक नाबालिग ना हो
- आवेदक किसी बैंक के द्वारा डिफॉल्टर ना घोषित किया गया हो।
- आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड होना चाहिए
- आवेदक का किसी बैंक में खाता हो
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना जरूरी दस्तावेज:
- मुद्रा आवेदन पत्र – Download Here
- 2 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- फोटो पहचान प्रमाण
- पता प्रमाण
- आय प्रमाण
- पिछले 6 महीने का बैंक विवरण
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें
Direct Method:
- सबसे पहले मुद्रा आवेदन पत्र (Mudra Application Form) को पूरा भर लीजिए
- अब अपने सभी डॉक्युमेंट्स की फोटोकापी पे अपने दस्तखत कीजिए
- अब मुद्रा लोन देने वाले किसी बैंक अथवा नॉन-बैंकिंग फाइनैन्स कंपनी में जाईए और उनसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन लेने की बात कीजिए।
- अब बैंक अथवा फाइनैन्स कंपनी आपके दस्तावेजों की जांच-पड़ताल करेगी, जिसमे कभी-कभी अधिकतम 1 महीने का समय भी लगता है।
- सत्यापन पूरा होने के बाद यदि आप लोन लेने के योग्य पाए गए तो बैंक आपसे संपर्क करके आपको मुद्रा कार्ड प्रदान करेगी।
- कभी-कभी मुद्रा कार्ड पोस्ट के माध्यम से भी पहुचाया जाता है।
Online Method:
- सबसे पहले आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा कर लेना है
- अब किसी भी बैंक अथवा नॉन-बैंकिंग फाइनैन्स कंपनी के बारे में पता कीजिए जो की ऑनलाइन मुद्रा लोन के माध्यम से लोन दे रहें हैं।
- अब उसकी आधिकारिक वेबसाईट पर आपको बिजनस लोन कटेगरी में मुद्रा लोन का विकल्प जरूर दिखेगा
- मुद्रा लोन पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरिए
- डॉक्युमेंट्स अपलोड कीजिए
- अब आपका आवेदन सत्यापन के लिए चला जाएगा
- सत्यापन होने के बाद आपको sms, ईमेल अथवा कॉल के माध्यम से सूचित किया जाएगा
- और आपका मुद्रा कार्ड आप तक पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा, जिसकी मदद से आप अपने जरूरत की राशि को निकाल कर अपने व्यापार अथवा धंधे को आगे बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
PM Mudra Yojna Ka Labh Kaise Le Video
मुद्रा कार्ड (Mudra Card) क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के द्वारा जब लोन दिया जाता है तो उसके साथ ही एक मुद्रा कार्ड भी मिलता है जिसकी सहायता से आप अपने मौजूद लोन की राशि को कहीं भी निकाल सकते हैं और उसका उपयोग अपने बिजनस को आगे ले जाने में कर सकते हैं। याद रहे की जितना पैसा आप निकाल कर खर्च करते है उसी पर आपको ब्याज देना होगा ना की कुल लिमिट पर।
नोट : दोस्तों ध्यान रहे किसी भी प्रकार का लोन अथवा वित्तीय सुविधा लेने से पूर्व उसके बारे में अच्छे से जांच-पड़ताल कर ले, जिससे की आपको भविष्य कोई दिक्कत ना हो। केवल इस आर्टिकल के भरोसे ना रहें क्युकी हमने ये सारी जानकारी इंटरनेट पर मौजूद माध्यमों से प्राप्त की है जिसकी सत्यता पर शक किया जाना अनिवार्य है। अतः आपसे निवेदन है की बैंक अथवा नॉन-बैंकिंग कम्पनियों के आधिकारिक नियम व शर्तों को पढ़ कर और अपनी क्षमता के अनुसार ही लोन लेने का निर्णय लें।