Loan EMI Calculator (लोन कैलकुलेटर) – दोस्तों आम तौर पे अपने दैनिक-जीवन में हिसाब करने के हम साधारण कैलकुलेटर की सहायता लेते हैं जिनकी मदद से हम जोड़, घटाना, गुणा, भाग आदि आसानी से कर लेते हैं, वैसे आधुनिक कैलकुलेटरों में और भी कई फीचर्स देखने को मिलते हैं लेकिन यदि आपने किसी बैंकिंग या नॉन बैंकिंग कंपनी से लोन ले रखा है, या लेने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको अपने लोन के किश्त जिसे हम EMI भी कहते हैं को कैलकुलेट करने के लिए लोन कैलकुलेटर की जरूरत पड़ती है।
अब दोस्तों लोन कैलकुलेट करने के लिए बाजार में कई लोन कैलकुलेटर उपलब्ध हैं लेकिन इन्हे आप तब ही खरीदियेगा जब फाइनेंस आपका प्रोफेशन हो
अन्यथा इसमें बेवजह पैसा फ़साने से क्या फायदा जब हमारी साइट पर आपको फ्री लोन कैलकुलेटर ऑनलाइन मिल रहा है।
नीचे दिए गए लोन कैलकुलेटर की मदद से आप आसानी से फ्री में ऋण की गणना, ऋण की राशि (Loan Amount), ब्याज दर (Interest Rate) और ऋण की अवधि (Loan Tenure) की मदद से कर सकते हैं।