Loan Application for Mobile: घर बैठे फोन की मदद से लोन लेना आज के समय में बेहद आसान सा हो गया है, क्योंकि वर्तमान में समय की अहमियत का अंदाजा सबको है इसीलिए कई प्रसिद्ध लोन देने वाली कंपनियां और NBFC ऐसे सॉफ्टवेयर का निर्माण कर चुकी हैं जिनकी सहायता से लोन के लिए अप्लाई करने पर आपको कुछ ही मिनटों में लोन प्राप्त हो जाता है। लोन का पुनर्भुगतान भी आप इन्ही Loan Apps की मदद से एक साथ अथवा किश्तों में कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा Licenced इन कंपनियों से लोन प्राप्त करना सुरक्षित और आसान है।
लोन के लिए आपको KYC complete करनी होगी, जिसके लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, कुछ लोन एप इनके अलावा भी अन्य दस्तावेजों की मांग करते हैं। इन Loan Applications की मदद से लोन लेने पर बिलकुल भी भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ती, आवेदक की पात्रता के अनुसार उन्हे Loan Offer किया जाता है। पात्रता के लिए कई शर्ते होती हैं। इस आर्टिकल में हम भारत के 24 Loan Applications की लिस्ट लेकर आयें हैं, जो Google Play Store पर आसानी से उपलब्ध हैं।
Best Instant Loan Providing Apps in India
- Fullerton India InstaLoan
- Navi App
- Cash Fish
- PaySense
- Cashe
- Dhani
- Nira
- FlexSalary
- MoneyView
- Payme India
- Credy
- MoneyTap
- Early Salary
- KreditBee
- LazyPay
- SmartCoin
- RupeeLend
- MPockket
- Home Credit
- Anytime Loan
- Capital First
- Opta Credit
- LoanTap
- Olly Credit
- इसे भी पढ़ें – Google Pay से लोन कैसे लें ?
- इसे भी पढ़ें – PayTm से लोन कैसे लें ?
- इसे भी पढ़ें – Navi App से लोन कैसे लें? जानिए
इन Loan Apps से घर बैठे ही अपने मोबाईल फोन से लोन प्राप्त किया जा सकता है। KYC और Loan Process Complete करने के बाद आवेदक की Eligibility के अनुसार कंपनी द्वारा लोन ऑफर किया जाता है। उसके बाद प्रोसेसिंग फी, जीएसटी और अन्य अतिरिक्त टैक्स आदि काटने के बाद लोन की रकम खाते मे भेज दी जाती है। कभी-कभी लोन तुरंत प्राप्त हो जाता है और कभी-कभी 24 घंटे से अधिक का समय भी लगता है।
लोन लेते समय इन बातों पर जरूर ध्यान दें
लोन अपनी आवश्यकता और क्षमता के अनुसार ही लेना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए की लोन लेने की आवश्यकता ही न पड़े। लोन चाहे ऑनलाइन हो अथवा डायरेक्ट, अप्लाइ करते समय ब्याजदरों, अतिरिक्त शुल्कों, पात्रता, लोन की समय-अवधि, लगने वाले दस्तावेजों, और पूरे प्रोसेस के बारे में ठीक से रिसर्च अवश्य करें। Terms of Services और Conditions को पहले ध्यानपूर्वक पढ़ें फिर किसी बॉक्स पर टिक करें।
नोट: उपर्युक्त आर्टिकल प्रायोजित नही है। एप्स की लिस्टिंग रेटिंग के अनुसार नहीं की गई है। इस पोस्ट पर मौजूद एप्लीकेशन की लिस्ट और अन्य जानकारियां इंटरनेट से ली गयी हैं, वैसे तो सभी एप्लिकेशन विस्वसनीय हैं किंतु इनका उपयोग सावधानी से अपने रिस्क पर करें। किसी भी प्रकार की धोखा-धड़ी होने पर हमारी साइट या साइट ओनर ज़िम्मेदार नही होंगे।