दोस्तों अभी हाल ही में wheelsemi ने अपनी बाइक लोन की स्कीम को लॉन्च किया है, जिसमे वो बाइक अर्थात टू-व्हीलर से संबंधित सभी प्रकार के लोन दे रहे है और यह बाइक लोन चाहने वालों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है।
फिर भी दोस्तों लोन कोई भी हो उसके बारे में नियम व शर्तें तो होती ही हैं और Bike Bazaar से लोन लेने से पहिले उसके बारे में जानकारी लेना बहुत जरूरी है अब ऐसे में यदि आप भी बाइक लोन लेना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही साइट पर हो।
SBI Bank Se Car Loan Kaise Len – Link
बाइक बाजार लोन कितने प्रकार के हैं? (Types of Bike Bazaar Loans)
फिलहाल बाइक बाजार (wheelsemi) 5 प्रकार के लोन स्कीम के साथ हाजिर है:
- Used Two Wheeler Loan (सेकेंड हैन्ड बाइक के लिए ऋण )
- New Two Wheeler Loan (नई बाइक के लिए ऋण )
- Loan Against Vehicle (बाइक को गिरवी रखकर लोन)
- Peer To Peer
- Electric Two Wheeler Loan (बैटरी वाली बाइक के लिए ऋण)
बाइक बाजार लोन की विशेषताएं (Bike Bazaar Loan Features)
- 6 माह से 36 माह तक का लोन
- कम से कम 10000 रुपये और अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन
- फास्ट लोन की प्रक्रिया
- कम से कम दस्तावेज
- कम ब्याज दर पर बाइक लोन
- पुनर्भुगतान करने के आसान तरीके जैसे: Direct Bank Debit, Online Banking, Payment Wallets & EMI by Cash
बाइक बाजार से बाइक लोन लेने के पात्रता (Bike Bazaar, Bike Loan Eligibility)
- आवेदक भारतीय नागरिक हो
- आवेदक की उम्र 18 – 65 के बीच हो
- आवेदक Salaried Professional अथवा Self-Employed हो
- Salaried Professional अपने वर्तमान जॉब में कम से कम पिछले 3 माह से हो और Self-Employee 12 माह से
बाइक बाजार लोन आवश्यक दस्तावेज (Bike Bazaar Loan Documentations)
Photo Identity Proof: (Any one of Them)
- PAN Card
- Aadhaar Card
- Driving Licence
- Voter ID Card
- Passport
Address Proof: (Any one of Them)
- PAN Card
- Aadhaar Card
- Driving Licence
- Voter ID Card
- Passport
- Latest Utility Bill
- Ration Card
- Sale Deed/Property purchase agreement (for owned properties)
- Registered Rent Agreement (for rented profiles)
Bike Bazaar Finance अतिरिक्त दस्तावेज भी मांग सकता है, प्रमाण और सत्यापन हेतु
बाइक बाजार लोन ब्याज दर और अतिरिक्त शुल्क (Bike Bazaar Loan Interest Rate)
- ब्याज दर- 7% से 17.5% तक
- लोन प्रोसेसिंग फी – 2.5% of loan amount
- GST encluded
- अन्य शुल्क राज्य के मानकों के अनुरूप
बाइक बाजार से लोन कैसे लें (Bike Loan From Bike Bazaar Apply Online)
- सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन कीजिए
- अब सर्च बॉक्स में “Bike Bazaar Loan” लिखकर सर्च कीजिए
- अब आपके सामने कई विकल्प आएंगे लेकिन आपको सिर्फ wheelsemi.com वाले साइट पर ओके करना है
- अब आपके सामने कई प्रकार के लोन के विकल्प खुल जाएंगे
- अब यदि आपको उस बाइक लोन स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी लेनी है तो उसपर क्लिक कीजिए
- अन्यथा लाल रंग वाले “Apply” पर ओके कीजिए
- अब यहाँ पर आपको अपना नाम, नंबर, ईमेल आइडी, राज्य, शहर, और आपके नंबर पर भेजी गई ओटीपी भरिए
- submit पर ओके कीजिए
- अब आगे का स्टेप आपको अपने आप से करना होगा (आगे की जानकारी न दे पाने के लिए हमे खेद है)
Bike lone required