Axis Bank से Personal Loan कैसे लें? ऐक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण पर ब्याजदर(Interest Rate) कितना है? कितनी अमाउन्ट में लोन मिलता है? किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है? पात्रता (eligibility) क्या होनी चाहिए? एक्सिस बैंक के पर्सनल लोन की विशेषताएं? आदि के बारे में आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा इसलिए आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
ऐक्सिस बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं (Loan Features)
- कम से कम ब्याज दर पर लोन
- फ्लेक्सबल लोन पुनर्भुगतान अवधि अधिकतम 60 माह
- पंद्रह लाख तक का लोन
- ऑनलाइन सेवाएं पूरे भारत में
- कम से कम दस्तावेज
- फास्ट लोन प्रोसेसिंग सेवा
ऐक्सिस बैंक पर्सनल लोन पात्रता (Loan Eligibility Criteria)
- आवेदक भारतीय नागरिक हो
- आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष हो
- आवेदक की आय कम से कम 15000 रुपये प्रति माह हो
- आवेदक के पास पैन कार्ड, आधार कार्ड हो
- आवेदक का भारत के किसी बैंक मे अकाउंट हो
- आवेदक किसी अन्य बैंक के द्वारा डीफॉल्टर घोषित ना हो
ऐक्सिस बैंक पर्सनल लोन अमाउन्ट और पुनर्भुगतान अवधि (Loan Amount & Tenure)
ऐक्सिस बैंक 50 हजार से 15 लाख तक का लोन, कम से कम 12 माह और अधिकतम 60 माह के लिए ऑफर करता है। ये लोन अमाउन्ट लोन अप्रूव होने के कुछ ही घंटों में आपके खाते में पहुच जाता है और यदि ऐक्सिस बैंक में आपका अकाउंट पहले से है तो लोन प्रोसेसिंग तेजी से हो जाती है।
ऐक्सिस बैंक पर्सनल लोन जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
KYC Documents: (इनमे से कोई एक)
- पासपोर्ट (Passport)
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
- आधार नंबर (Aadhar Number)
- MNREGA job card
Signature Proof: (इनमे से कोई एक)
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- Banker’s Verification
Proof of Income: (इनमे से कोई एक)
- पिछले दो माह का बैंक स्टैटमेंट (जिसमे आपका सैलरी शो हो)
- एक साल का Employment proof
- Latest 2 months pay slip
और: (All of Them)
- Passport size photo
- सभी दस्तावेजों पर आवेदक के हस्ताक्षर (Signature)
इसे भी जानिए: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे लें?
ऐक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण पर ब्याजदर और अन्य शुल्क (Interest Rate & More Charges)
Axis Bank के personal loan पर ब्याजदर (interest rate) 10.25% से 21% तक सालाना होता है, और उसपे भी प्रोसेसिंग फीस के साथ जीएसटी जैसे अन्य अतिरिक्त शुल्क सम्मिलित हैं। ऐसा संभव है की बैंक से सीधा संपर्क करके आप ब्याज-दर मे थोड़ी-बहुत छूट प्राप्त कर सकते हैं लेकिन ऐसा करना या ना करना बैंक के हाथों में है।
Axis Bank व्यक्तिगत ऋण पर लगने वाले अन्य शुल्कों के बारे मे जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – link
ऐक्सिस बैंक में Personal Loan के लिए online आवेदन कैसे करें (Online Loan Process)
यदि आपका अकाउंट ऐक्सिस बैंक में है तब तो आपको लोन के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती आप चाहें तो Axis Bank के application से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं अन्यथा आप ऐक्सिस बैंक के वेबसाईट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं और यदि आपका अकाउंट नहीं है तो भी ऐक्सिस बैंक आपको लोन ऑफर करता है। पर्सनल लोन के आवेदन के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो करना होगा:-
- सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर से axisbank.com सर्च करना होगा
- अब आपके सामने जो सबसे पहली वेबसाइट (Axis Bank) के नाम से दिख रही है, उस पर ओके कीजिए
- मोबाईल यूजर्स को ऊपर बाएं कोने में तीन लाइन दिखेंगे, उसपर ओके कीजिए
- अब आपको Expolre Products पर पके करना होगा
- अब Loans पर ओके करना होगा
- अब Personal Loan पर ओके करना होगा
- अब आपको Get a Call Back का ऑप्शन दिखेगा, उसपर ओके कीजिए
- अब यदि आपका खाता ऐक्सिस बैंक में है तो आपको I am an existing customer पर ओके करके Mobile Number, जन्मतिथि अथवा पैन नंबर भरके Send OTP पर ओके करना होगा
- अन्यथा I am not Axis Bank Customer पर ओके करके, अपना मासिक इनकम/आय सिलेक्ट करना होगा और Submit पर ओके करना होगा।
- अब आपको अपना मोबाईल नाम-पता, नंबर-ईमेल आदि की जानकारी भरके सबमिट करना होगा
- अब बैंक आपसे वेरीफिकेशन के लिए संपर्क करेगा जिसके बाद बैंक से कोई व्यक्ति आपके पास आए अन्यथा आपको ही बैंक में जाकर अपने दस्तावेजों को वेरफाइ करवाना होगा
- अब दोस्तों आपका यदि सबकुछ बैंक के नजरों में ठीक-ठाक रहा तो आपके दिए गए बैंक अकाउंट में लोन अमाउन्ट ट्रांसफर कर डी जाएगी
नोट:- दोस्तों सभी भारतीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी नियमों के अनुसार ही अपने नियमों और सेवायों में परिवर्तन करती हैं, इसलिए ऐसा संभव है की बैंक द्वारा भविष्य में इन नियमों और सेवावों में परिवर्तन किया जाए ऐसे में आपको तात्कालिक और सटीक जानकारी के लिए केवल इस पोस्ट पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।
नोट 2:- इस पोस्ट पर मौजूद सभी जानकारियाँ इंटरनेट पर पहले से मौजूद माध्यमों से संचित हैं, कृपया किसी भी प्रकार की वित्तीय सेवा का लाभ अथवा लेन-देन करने से पहले उनके बारे में कम से कम एक बार आधिकारिक और विश्वसनीय माध्यमों से जानकारी प्राप्त करें क्युकी ऐसे में आपको हुई किसी भी प्रकार असुविधा अथवा वित्तीय हानि के लिए साइट अथवा साइट ओनर जिम्मेदार नहीं होगा।
धन्यवाद!
Personal loan
How to personal loan
Yas
Kuturia bhadutola ..paschim medinipur